Coronavirus: कोरोना संकट के बीच देश में अल्कोहल से बनने वाले सैनिटाइजर के निर्यात पर लगी रोक
देश में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा देश में अल्कोहल से बनने वाले सैनिटाइजर का निर्यात बैन कर दिया है. बता दें इससे पहले भी देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेंटिलेटर और सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंधित लगाया गया था.
नई दिल्ली: देश में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा देश में अल्कोहल से बनने वाले सैनिटाइजर का निर्यात बैन कर दिया है. बता दें इससे पहले भी देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेंटिलेटर और सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंधित लगाया गया था. उस बीच विपक्षीय पार्टी कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया था कि उसके कारण देश में सेनिटाइजर और मास्क की कमी हो रही है और केन्द्र सरकार निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगा रही है.
बात करें देश में इस महामारी के बारे में तो अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में 49 हजार 3 सौ 91 लोग आ चूके हैं और इसमें से 16 सौ 94 लोगों की मौत हो चूकी है. देश में अब भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार 5 सौ 14 है जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस वायरस से अबतक 14 हजार 1 सौ 83 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चूके हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के मद्देनजर उड़ान संचालन को लेकर पायलटों, चालक दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया
वहीं बात करें पूरी दुनियां में तो इस जानलेवा वायरस से अबतक 2 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चूकी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका है. जी हां इस वायरस से अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख से ज्यादा है. वहीं इस जानलेवा वायरस से अबतक वहां 72 हजार से ज्यादा लोग मौत की नींद सो चूके हैं.