कोरोना वायरस का प्रकोप:  राजधानी दिल्ली में 85 संदिग्ध  COVID-19 के मरीजों को लोकनायक हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, देशभर में 1 हजार से ज्यादा मरीज
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत में बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या देश में एक हजार से अधिक हो चुकी है. जो लगातार अभी भी बढ़ रहा है. वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां आशंका जताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 106 तक पहुंच सकती है. ANI की खबर के मुताबिक बीती रात तकरीबन 85 लोगों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि संख्या 106 हो गई है. अचानक बढ़ी इस संख्या के कारण दिल्ली में मुसीबतें और भी बढ़ सकती हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है. शुक्रवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से केवल 39 व्यक्ति पीड़ित थे.

कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के बाद दिल्ली में 1 दिन में कोरोना वायरस के इतने रोगी सामने आने का यह पहला मामला है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने की दिल्ली सरकार ने पहले ही तैयारी की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, यदि दिल्ली कोरोनावायरस के रोगियों की संख्या बढ़कर प्रतिदिन 100 तक भी पहुंच जाती है तो इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है। अब हम 1000 रोगी प्रतिदिन की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं आवश्यक उपकरणों, जैसे कि वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, टेस्टिंग क्षमता, आइसोलेशन बेड, डॉक्टर और नर्स भी तैयार हैं.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर रोज संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1024 तक पहुंच गई है. इसमे 96 लोग ऐसे हैं, जोकि ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 901 लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं इस वायरस के चलते अभी तक देश में कुल 27 लोगों की जान जा चुकी है. ( एजेंसी इनपुट)