भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिसियल वेब साइट में जो आंकड़ा दिया गया है उसके अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1397 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटें में Covid-19 के 146 नए पॉजिटिव केस आए हैं. मंगलवार को कोरोना से संक्रमित नए मामलों में गिरावट हुई है. सोमवार सबसे ज्यादा 227 नए केस सामने आए थे. देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने जानकारी दी, देश में कोरोना वायरस के 1397 मामले सामने आए हैं जिनमें वर्तमान में 1238 सक्रिय हैं. इसके अलवा 124 मरीज ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस से देश में 49 विदेशी भी संक्रमित हैं. भारत सरकार की तरफ से लगातार कोरोना वायरस से निपटने के प्रयास जारी है. कोरोना के खतरे को लेकर देशवासियों को इसके जागरूक किया जा रहा है, Covid- 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, आपदा प्रबंधन कानून के तहत लिया जाएगा एक्शन: गृह मंत्रालय.
24 घटें में कोरोना वायरस के 146 नए केस-
Increase of 146 #COVID19 cases in the last 24 hours. Total number of #COVID19 positive cases rise to 1397 in India (including 1238 active cases, 124 cured/discharged/migrated people and 35 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/D9tCpvdNNv
— ANI (@ANI) March 31, 2020
भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और केरल हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर चुकी है. केरल में भी यह आंकड़ा 250 से आगे बढ़ गया है. राज्य सरकार कोरोना से निपटने में जुटी है. कोरोना वायरस से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 या 1075 पर कॉल किया जा सकता है. इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है.