महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 150 नए मामले आए सामने, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,018 हुई
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में जारी है. लेकिन इस महामारी से सबसे ज्यादा कोई राज्य परेशान है तो वह महाराष्ट्र (Mahrashtra) है. इस महामारी को लेकर राज्य में प्रतिदिन मरने वालों के साथ ही संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. ताजा जो रिपोर्ट है उसके अनुसार महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 150 नए मामले दर्ज किए हैं. इस तरह प्रदेश में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 पहुंच गई है. वहीं पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 508 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें 13 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही पूरे देश में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4789 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से महाराष्ट्र का बुरा हाल, संक्रमित लोगों की संख्या 890 के पार- मुंबई में मिले 10 नए मरीज
अधिकारियों के अनुसार मुंबई से 10 नए मामले सामने आए. पुणे में 4, अहमदनगर में 3, नागपुर और बुलढाणा में 2-2, और सांगली और ठाणे के एक-एक नए मामले सामने आए. राज्य में बीमारी से मरने वाले 52 लोगों में से अकेले मुंबई में 34 मरे हैं, जिसमें पालघर के नालासोपारा की 30 वर्षीय 9 महीने की गर्भवती महिला भी शामिल है, जिसकी नायर अस्पताल में मौत हो गई. अब तक, 32,521 लोग 'होम आइसोलेशन' में और 3498 अस्पतालों के आइसोलेशन में हैं, जबकि 70 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. (इनपुट भाषा)