Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना के आंकड़े 20 लाख के पार, महाराष्ट्र-तमिलनाडु में कोविड-19 का कोहराम
कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. कोविड-19 वायरस से जल्द निजात नहीं मिलने वाली है. दूसरी तरफ कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. लोगों को उम्मीद है कि इसकी वैक्सीन जल्द बाजार में आएगी. देश में कोरोना के मामलों की संख्या 20 लाख के पार चली गई है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कहर देश में जारी है. कोविड-19 (COVID-19) वायरस से जल्द निजात नहीं मिलने वाली है. दूसरी तरफ कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. लोगों को उम्मीद है कि इसकी वैक्सीन जल्द बाजार में आएगी. देश में कोरोना के मामलों की संख्या 20 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 20 लाख 27 हजार 75 हो गई है. जबकि कोरोना की वजह से 41, 585 लोगों की जान गई है. देश में 13,78,106 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में देखने को मिला है. दोनों ही राज्यों में कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 1 लाख 46 हजार 268 एक्टिव मरीज हैं. अच्छी खबर यह है कि 3 लाख 55 हजार 21 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक होकर घर चले गए हैं. कोरोना की चपेट में आने से 16 हजार 476 लोगों की जान गई है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi Govt on COVID-19 Cases in India: कोरोना को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार
वहीं तमिलनाडु में कोरोना के कुल 54 हजार 184 सक्रिय केस हैं. जबकि 2 लाख 14 हजार 815 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के शिकंजे में आने से 4,461 लोगों की जान गई है.राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के 10,072 सक्रिय मामले हैं. साथ ही 1,26,116 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. कोरोना के चलते 4,044 लोगों की मौत हुई है.