Coronavirus Cases in Delhi: राजधानी में दिल्ली में 5 माह बाद कोरोना के सबसे कम 564 नए मामले आए सामनें, 21 मरीजों की हुई मौत
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 564 नए मामले सामने आए. यह पिछले पांच महीनों में एक दिन की सबसे कम संख्या है. इस तरह पिछले 24 घंटों में संक्रमण की दर प्रतिशत से नीचे आ गई. राजधानी दिल्ली ने अब तक 84,08,511 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
नई दिल्ली, 29 दिसंबर : दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 (COVID19) संक्रमण के 564 नए मामले सामने आए. यह पिछले पांच महीनों में एक दिन की सबसे कम संख्या है. इस तरह पिछले 24 घंटों में संक्रमण की दर प्रतिशत से नीचे आ गई. दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस बीच, कोविड के कारण होने वाली मौतों में भी कमी आई. बीते 24 घंटों में 21 मरीजों की मौत हुई.
इस बीच, इस बीमारी से 959 मरीज ठीक हुए और पिछले 24 घंटे में 57,463 टेस्ट किए गए. नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब 6,23,415 हो गया है. मरने वालों की कुल संख्या 10,474 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में किए गए परीक्षणों में से 32,484 आरटी-पीसीआर के माध्यम से किए गए और 24,979 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए.
बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी दिल्ली ने अब तक 84,08,511 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इस समय अस्पतालों में 18,774 मरीज भर्ती हैं. दिल्ली सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस बीच 3,153 लोग होम आइसोलेशन में हैं.