देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, अब तक 8356 संक्रमित- 273 की मौत

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 909 नए मामले सामने आए हैं इसके अलावा 34 लोगों की मौत हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को यह आंकड़ा 8356 तक पहुंच गया. इसमें से 716 ठीक हो चुके हैं. वहीं 273 जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 909 नए मामले सामने आए हैं इसके अलावा 34 लोगों की मौत हुई है. देश के कई राज्‍य ऐसे हैं जहां लगातार मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है. महाराष्‍ट्र के मुंबई में ही 1000 से ज्‍यादा कोरोना के मरीज हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में 187 नए मामले दर्ज किए है. राज्य में पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1761 हो गई है. वहीं पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि 30 अप्रैल तक महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी रहेगा.

कोरोना वायरस के खिलाफ रणनीति बनाने और लॉकडाउन पर विचार करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य की तैयारी और लॉकडाउन पर चर्चा की. इस बैठक के बाद ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. यह भी पढ़ें- COVID-19 से अमेरिका में इटली से भी ज्यादा मौतें, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20,086 पहुंची.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में सुझाव दिया कि देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जानी चाहिए. लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर घोषणा कर सकते हैं.

दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, अबतक एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है और अब मौत के मामले में अमेरिका ने इटली को भी पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका में कोरोना संक्रमित के सबसे ज्यादा मामले हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से 20 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है. दुनिया में मौत के मामले में अमेरिका के बाद इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अबतक 19 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Share Now

\