बाबा रामदेव की पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, कहा-गिलोय और अश्वगंधा से कर सकते हैं कोविड-19 का इलाज

कोरोना महामारी का कोहराम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या दो लाख 86 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए भारत सहित पूरी दुनिया लगी हुई है. लगातार ऐसे दावें हो रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन बनने में एक साल का समय लगने वाला है. लेकिन इसी बीच बाबा रामदेव की पतंजलि ने कोरोना की दवा को लेकर एक बड़ा दावा किया है.

योग गुरु बाबा रामदेव (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या दो लाख 86 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस की दवा बनाने के लिए भारत सहित पूरी दुनिया लगी हुई है. लगातार ऐसे दावें हो रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन बनने में एक साल का समय लगने वाला है. लेकिन इसी बीच बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि (Patanjali) ने कोरोना की दवा को लेकर एक बड़ा दावा किया है.

बता दें कि योग गुरू बाबा रामदेव ने दावा करते हुए कहा कि कोविड 19 के लिए गिलोय (Giloy) और अश्वगंधा (Ashwagandha) का उपयोग 100 फीसदी कारगर है. इससे कोरोना का इलाज हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि आयुर्वेद वायरस का उपचार करने की ताकत रखता है. इसके साथ ही ये दवाएं बीमारी के लक्षणों सहित संक्रमण का भी इलाज करने में सक्षम हैं. यह भी पढ़ें-Ayurvedic Treatment for COVID-19: आंवला, अश्वगंधा और गिलोय से होगा कोरोना वायरस का खात्मा? आयुष मंत्रालय इन आयुर्वेदिक औषधियों पर कर रहा है अध्ययन

वहीं दूसरी तरफ कोरोना मरीजों का इलाज हो सके इसके लिए आयुष मंत्रालय आयुर्वेदिक की छह दवाओं पर रिसर्च करवा रहा है. जिसमें अश्वगंधा पर दो तरह का शोध जारी है. ठीक इसी तरह गिलोय,  मुलेठी, आयुष-64 और पिपरी पर भी रिसर्च जारी है. गौर हो कि  गिलोय, आंवला और अश्वगंधा से इम्यूनिटी बढ़ती है. इसकी गोलियां मार्केट में मौजूद है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

Share Now

\