Coronavirus: नागपुर में 3 डॉक्टरों सहित 59 लोगों के COVID-19 पॉजिटिव होने के दावे के साथ ऑडियो क्लिप वायरल, जानें क्या है इसकी हकीकत?
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

Fact Check: कोरोना वायरस (Coronavirus) को हर हाल में हराना है, इसलिए भारत ने इस जानलेवा वायरस (Coronavirus Outbreak In India) के कहर को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) किया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लगातार देश की जनता से अपने घरों में रहने की अपील कर रही हैं, लेकिन कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 649 मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड-19 (COVID-19) के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 593 है और इसकी चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. एक ओर जहां कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर तमाम तरह के दावे करने वाले वीडियो और ऑडियो क्लिप (Audio Clip) वायरल हो रहे हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में 3 डॉक्टरों सहित 59 पॉजिटिव कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जब इस ऑडियो क्लिप की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह ऑडियो क्लिप फेक (Fake Audio Clip) है और इसमें किया जा रहा दावा भी झूठा है. पीआईबी फैक्ट चेक में यह ऑडियो क्लिप फेक साबित हुआ है. इसके साथ ही पीआईबी (PIB) ने यह अपील की है कि इस तरह के फेक ऑडियो क्लिप को फॉरवर्ड न करें. यह भी पढ़ें: Coronavirus Rumors: COVID-19 को लेकर फैल रही कई तरह की अफवाहें, NDMA ने ट्वीट कर बताई दावों की सच्चाई

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि कोरोना वायरस दुनिया भर में हाहाकार मचा रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार झूठे दावों के साथ कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि कोरोना वायरस से जुड़े किसी भी वीडियो या ऑडियो क्लिप को बिना सोचे-समझे फॉरवर्ड करने के बजाय उसकी सत्यता पहले जांच लें और एक जिम्मेदार नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाएं.