कोरोना का कहर: ग्रेटर मुंबई में COVID-19 के 875 नए केस, संक्रमितों की संख्या 13,564 हुई
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

देश में लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. इस बीच बड़ी खबर ग्रेटर मुंबई (Greater Mumbai Area) से आ रही है. ग्रेटर मुंबई में आज कोरोना के 875 नए केस सामने आए. इसी के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या 13564 हो गई है, जिसमें 212 लोग ठीक हो चुके हैं और 19 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई निगम ग्रेटर मुंबई ने यह जानकारी दी.

इससे पहले मुंबई के धारावी में रविवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दो और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 859 पहुंच गया है, धारावी में अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ-साथ यहां 222 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

ग्रेटर मुंबई में कोरोना के 875 नए केस-

इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र पुलिस ने जो आंकड़ा जारी किए, वह हैरान करने वाले हैं. राज्य में अब तक 786 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 76 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

देश भर में कोरोना वायरस के 62 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में अब तक कुल 62,939 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.