नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई (Mumbai) शहर के धारावी (Dharavi) क्षेत्र में गुरूवार यानि आज एक 70 वर्षीय कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित महिला का निधन हो गया. इस खबर की पुष्टि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने की. संक्रमित महिला के निधन के साथ ही एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में इस वायरस से मौत का आकड़ा बढ़कर तीन हो गया है. क्षेत्र में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 है.
बता दें कि इससे पहले इस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी. इनमें एक मौत डॉ. बलिगा नगर में हुई, जबकि दूसरी मौत सोशल नगर में हुई थी. अब तक धारावी के डॉ. बलिगा नगर में कोरोना के 4 मामले, वैभव अपार्टमेंट में 1 मामला, मुकुंद नगर में 2 मामले, मदीना नगर में 1 केस, धानवाड़ा चाल में 1 केस, मुस्लिम नगर में 1 केस, जनता सोसायटी में 2 केस और कल्याणवाड़ी में एक केस सामने आ चुका है.
A 70-year-old #COVID19 positive woman from Dharavi in Mumbai passed away today: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 9, 2020
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: मुंबई में लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं, सिर्फ एक दिन में 464 केस दर्ज
वहीं देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की चपेट में आने से गुरुवार यानि आज मौत आकड़ा बढ़कर 166 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं. देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है. इसमें से 5095 कोरोना के सक्रिय मामले है. जबकि 473 संक्रमित ठीक हो चुके है.