Coronavirus: 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कई नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को सात नए मामलों के सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 193 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब तक 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 25 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में पुणे (Pune) शहर से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
बात करें पुणे की तो यहां भी रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. वहीं एक राहत की बात यह भी है कि यहां 5 मरीजों में कोविड-19 सैंपल की दोबारा जांच किए जाने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है और आज उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के नगर आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने बताया कि पुणे में अब तक 36 मामले आए हैं, जिनमें से 10 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: पिछले 24 घंटों में 194 नए मामले आए सामने, मरीजों की तादाद 900 के पार, अब तक 22 की मौत
देखें ट्वीट-
5 #COVID19 patients from Pune have tested negative in repeat samples and will be discharged today: Shravan Hardikar, Municipal Commissioner, Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation
36 positive cases have been reported from Pune till now of which 10 have already been discharged
— ANI (@ANI) March 29, 2020
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि सरकार ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन किया है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.