कोरोना संकट के बीच आई अच्छी खबर, देशभर में 48 संक्रमित जानलेवा वायरस से हुए मुक्त- महाराष्ट्र के पहले 2 मरीज भी आज लौटेंगे घर

कोरोनो वायरस के प्रकोप के बीच महाराष्ट्र से अच्छी खबर आई है. पुणे में दो कोविड-19 संक्रमित लोगों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाए गए. उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. ये दोनों मामलें राज्य के पहले दो मामले थे, जिन्हें दो सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: कोरोनो वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) से अच्छी खबर आई है. यहां  पुणे (Pune) में दो कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित लोगों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाए गए. उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. ये दोनों मामलें राज्य के पहले दो मामले थे, जिन्हें दो सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महाराष्ट्र में सोमवार रात से मंगलवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले मिले. इसके साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है जो देश में सबसे ज्यादा है.

जानलेवा वायरस के चलते लागू लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को पुणे शहर में पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल की बिक्री रोक दी. हालांकि आदेश में यह उल्लेख नहीं किया गया कि पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर कब तक प्रतिबंध लागू रहेगा. आवश्यक सेवाओं को बंदी से बाहर रखा गया है. दुनियाभर में कोरोना का तांडव जारी, तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित- 16 हजार लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है. देश भर में अब तक मिले 519 कोरोना वायरस मामलों में से 48 पीड़ितों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कुल आठ कोरोनो वायरस पीड़ितों के ठीक होने की पुष्टी हुई. जबकि नेगेटिव टेस्ट के बाद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हरियाणा में पहले कोरोना पॉजिटिव और अब नेगेटिव टेस्ट आने पर 11 लोग घर लौट चुके है. Coronavirus: पीएम मोदी बोले-लॉकडाउन के दौरान आपको जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी, कोरोना से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का किया ऐलान

जबकि दिल्ली में छह लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है. कर्नाटक और केरल में क्रमश: तीन और चार मरीज ठीक हुए है. राजस्थान में भी तीन कोरोना वायरस से संक्रमित लोग ठीक हुए है.

Share Now

\