Coronavirus: मुंबई में सामने आए कोरोना वायरस के 47 नए केस, अब तक 170 लोग संक्रमित- BMC

सोमवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र में कोरोनोवायरस के 47 पॉजिटिव नए मामलों की पुष्टि हुई है. बीएमसी ने बताया मुंबई में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 170 हो गई है.

Coronavirus: मुंबई में सामने आए कोरोना वायरस के 47 नए केस, अब तक 170 लोग संक्रमित- BMC
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ भारत जंग लड़ रहा है. इस समय देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. मुंबई (Mumbai) में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र में कोरोनोवायरस के 47 पॉजिटिव नए मामलों की पुष्टि हुई है. बीएमसी ने बताया मुंबई में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 170 हो गई है. इससे पहले सोमवार दोपहर तक के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में12 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 215 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस मुंबई क्षेत्र के आसपास से रिपोर्ट किए गए हैं.

मुंबई के गंभीर हालात को देखते हुए अब मुंबई में बीएमसी ने उन इलाकों की GIS मैपिंग कराने का फैसला किया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. बीएमसी ने कोरोना प्रभावित 88 इलाकों की जीआईएस मैपिंग का फैसला किया है. भौगोलिक सूचना प्रणाली यानी GIS मैपिंग को सार्वजनिक किया जाएगा. जिससे वहां रहने वाले और उस तरफ जाने वाले लोगों को सतर्क किया जाएगा. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: मुंबई में 80 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा, अब तक 10 की गई जान. 

मुंबई में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण-

इससे पहले सोमवार को मुंबई में एक और शख्स की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई. राज्य में Covid 19 से हुई मौत का आंकड़ा 10 हो गया है. सोमवार को पुणे में भी एक व्यक्ति की मौत हुई. मुंबई में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो हुई तो वहीं पुणे में एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के केस की संख्या से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. सूबे में 17,151 व्यक्ति 'होम क्वारंटीन' और 960 'इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन' में हैं. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील की है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सूबे में लॉकडाउन में लगातार सख्ती बरती जा रही है और इसका उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं, मुंबई जैसे महानगर के क्षेत्र में होम डिलीवरी को बढ़ावा दिया जा रहा है.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 16 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

VIDEO: महाकुंभ में जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, दम घुटने से दर्जनों यात्री बेहोश; राहत बचाव कार्य जारी

Delhi Beat Mumbai, WPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से रौंदा, शैफाली वर्मा और निकी प्रसाद ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें MI W बनाम DC W मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai Shocker: शादी के बाद पत्नी की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुआ शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार; मुंबई के मलाड की घटना

\