मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले पूरे देश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. इस महामारी का सबसे ज्यादा किसी प्रदेश में असर देखने को मिल रहा है तो वह महाराष्ट्र है. अब तक इस प्रदेश में सात लोगो की मौत के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 193 पहुंच चुका है. हालांकि कि सरकार की तरफ इस महामारी को रोथाम को लेकर हर संभव को कोशिश की जा रही है. लेकिन राज्य में तेजी के साथ मामले बढ़ते ही जा रहा है. लेकिन इस महामारी से संक्रमित लोगों ठीक होने को लेकर महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग की तरफ से एक एक आंकड़ा जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 34 लोग लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
महाराष्ट स्वास्थ विभाग के मंत्री राजेश टोपे के अनुसार इस महामारी से पीड़ित लोगों में अब तक 34 लोगो ठीक हुए है. जिसमें मुंबई में 14, पुणे में 15, नागपुर में 1, औरंगाबाद में 1, यवतमाल में 3 लोगों को संबंधित अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. वहीं अभी भी संक्रमित लोगों की संख्य 155 है. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से हाहाकार, मुंबई में COVID-19 से 40 वर्षीय मरीज की मौत, अब तक 193 मामलों की पुष्टि
कोरोना के 34 मरीज अस्पताल से हुए डिस्चार्ज: राजेश टोपे
Discharges till date-Mumbai 14, Pune 15, Nagpur 01, Aurangabad 01, Yavatmal 03, such 34 people have been discharged from the respective hospitals. Active #COVID19 cases-155: Rajesh Tope, Maharashtra Health Minister (File pic) pic.twitter.com/0evbMZYa68
— ANI (@ANI) March 29, 2020
वहीं पूरे देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है. इसमें 86 डिस्चार्ज/ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही 26 मौते भी हुई हैं
बता दें कि इस महामारी को रोकथाम के लिए पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा से पहले ही महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 31 मार्च तक के लिए पहले ही स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, शापिंग मॉल्स, सिनेमाघर, सार्वजानिक ट्रासपोर्ट आदि चीजें बंद हैं.