लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. राज्य सरकार के तमाम उपायों के बावजूद सूबे में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 का कहर बढ़ा है. बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक 3,260 नए संक्रमित मिले है. रविवार को जारी सरकारी स्वास्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक उत्तर प्रदेश में 41,641 लोग कोविड-19 से ठीक हुए है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक दिन में 3,260 नए कोविड-19 मामले सामने आए. जबकि कुल सक्रिय मामले अब 23,921 हैं. महामारी की चपेट में आने से 1,426 लोगों की मौत हुई है. नोएडा में आज 110 नए मरीज मिले है, इसके साथ कोरोना पॉजिटिव कुल की संख्या 4748 हो गई है. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 39 और मौतें होने के साथ मरने वालो का आंकड़ा 1387 पहुंचा
3,260 new #COVID19 cases reported in the State in the last 24 hours. Total active cases now stand at 23,921. A total of 41,641 people have been discharged after recovering from the disease. Death toll is at 1,426: State Health Department pic.twitter.com/lPTIdZgLaO
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2020
उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 1834297 सैंपल्स की जांच की गई है. कल 5 सैंपल के 2534 पूल और 10 सैंपल के 230 पूल लगाए गए. अब तक 1 करोड़ 37 लाख घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6 करोड़ 96 लाख जनसंख्या को कवर किया गया है.
उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले सामने आए और 705 मौतें हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,85,522 है जिनमें 4,67,882 सक्रिय मामले है. जबकि 8,85,577 संक्रमित स्वास्थ्य हो चुके है और 32,063 की मौत हुई हैं.