महाराष्ट्र में कोरोना के 221 नए मामले दर्ज, 22 लोगों की गई जान, संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 1982
कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि महाराष्ट्र सरकार इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन पिछले दो हफ्ते से कोविड- 19 के मामले रुकने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में रविवार को 221 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं इस महामारी से पांच लोगों को जान भी गवानी पड़ी हैं. इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1982 हो गई.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि महाराष्ट्र सरकार इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन पिछले दो हफ्ते से कोविड- 19 के मामले रुकने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में रविवार को 221 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं इस महामारी से पांच लोगों को जान भी गवानी पड़ी हैं. इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1982 हो गई.
वहीं महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल की एक नर्स के कोरोना वारयस से संक्रमित होने के बाद उनकी 30 सहकर्मियों को पृथक वास में भेज दिया गया है. रूबी हॉल क्लिनिक की 45 वर्षीय नर्स के शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.अस्पताल के निदेशक, डॉ संजय पठारे ने रविवार को बताया कि जनरल वार्ड में काम करने वाली नर्स छुट्टी पर थीं और जब काम पर लौटीं तो उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के मामूली लक्षण थे। इसके बाद उनके नमूने की जांच कराई गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र लॉकडाउन: कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर राज्य को रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन में बांटा गया- यहां देखें पूरी लिस्ट
बात दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1895 हो गई. इसमें से 113 अकेले मुंबई से ही हैं. महाराष्ट्र में रायगढ़, अमरावती, पिंपरी-चिंचवाड़ में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया. पुणे में चार मरीज मिले. इसके अलावा मीरा भयंदर में सात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं, नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार में दो-दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.