Coronavirus Update: भारत में संक्रमण के 43,071 नए मामले आए सामने, 955 और लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 43,071 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,45,433 हो गई, जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामले कम होकर 4,85,350 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 4 जुलाई : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 43,071 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,45,433 हो गई, जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामले कम होकर 4,85,350 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार यह जानकारी दी. सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कारण 955 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,02,005 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 4,85,350 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर सुधरकर 97.09 हो गई है. उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 10,183 की कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 18,38,490 नमूनों की जांच की गई. देश में अब तक 41,82,54,953 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत है. यह लगातार 27 दिन पांच प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर गिरकर 2.44 प्रतिशत रह गई. देश में लगातार 52वें दिन स्वस्थ हुए लोगों की संख्या दैनिक मामलों से अधिक रही. आंकड़ों के अनुसार बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,96,58,078 हो गई है, जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.32 प्रतिशत हो गई है. देश में अब तक 35.12 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है. यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,930 नए मामले सामने आए, 36 की मौत
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.