केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 37,336 हो गई है. इस आंकड़े के मुताबिक अभी भी देश मे 26,167 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें से 9950 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. शनिवार सुबह तक 1218 लोगों की मौत की सूचना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक अंडमान में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा 33 तक रुका हुआ है. यहां 16 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
आंध्र प्रदेश में आकड़ा 1463 पहुंच गया है. 403 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि यहां 33 लोगों की मौत दर्ज की गयी है. असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 पहुंच गयी है, 32 को डिस्चार्ज किया गया है. यहां 1 शख्स की मौत हो गई है. इधर, अरुणाचल प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है.
भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37,336 हो गई है (इसमें 26,167 सक्रिय मामले, 9,950 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले और 1,218 मौतें शामिल हैं): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/gJOUuIYGtI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2020
बिहार ने अभी भी कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार सुबह तक यहां 3738 लोग इस बीमारी से ग्रसित बताये गये हैं, जिनमे में से 98 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. यहां 3 की मौत हुई है. उधर, चंडीगढ़ में यह आंकड़ा 88 पहुंच गया है, जबकि 17 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. छतीसगढ़ में शनिवार सुबह तक 43 कोरोना मरीजों की संख्या पहुंच चुकी थी, यहां 36 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है .
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण पर फिलहाल लगाम लगता नही दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक दिल्ली में कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या 3738 पहुंच गयी है . इनमें से 1167 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अकेले दिल्ली में 61 लोगों की मौत हो गयी है. उधर गोवा कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है.
गुजरात में शनिवार सुबह तक कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 4741 हो गई है, जबकि 735 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है . यहां 236 लोगों की यहां मौत हो गई है . हरियाणा में 360 मामले सामने आए हैं. 227 को डिस्चार्ज किया गया. चार की मौत हुई है. हिमाचल में 40 मामले सामने आए हैं .30 को डिस्चार्ज किया जा चुका है . यहां शनिवार सुबह तक एक शख्स की मौत हुई है .
जम्मू-कश्मीर में यह आंकड़ा 600 को पार कर गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 639 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए गए हैं. इनमें से 247 डिस्चार्ज किया जा चुका है. 8 की मौत हुई है . झारखंड में कोरोना का आंकड़ा 111 पर बना हुआ है. यहां 20 को डिस्चार्ज किया गया. तीन की मौत हुई है. कर्नाटक में आंकड़ा 589 हो गया है 251 को डिस्चार्ज किया गया 22 की मौत हुई है. केरल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार सुबह तक 497 पहुंच गई थी, जिनमें से 312 को डिस्चार्ज किया गयाए जबकि 4 लोगों की मौत हुई है.
उधर, लद्दाख में 22 मामले सामने आए हैं. अब तक 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है . मध्यप्रदेश में आंकड़ा 2719 पहुंच गया है. 524 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. 145 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र देश में अब भी कोरोना के मामले में अव्वल बना हुआ है . यहां शनिवार सुबह तक 11506 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं, जिनमें से 1879 लोग डिस्चार्ज किया जा चुका है. 485 लोगो की यहां मौत हो गई है.
मणिपुर में अभी भी कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है. मेघालय में से 12 मामले सामने आए हैं. इनमें से सिर्फ एक की मौत हुई है. मिजोरम में सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया हैए जबकि उड़ीसा से 149 मामले शनिवार सुबह तक दर्ज किए गए हैं. इनमें से 55 को डिस्चार्ज किया जा चुका है . यहां एक की मौत हुई है. दूसरी तरफ पुडुचेरी में यह संख्या 8 पहुंच चुकी है, जिनमें से पांच को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
पंजाब में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 480 पहुंच चुकी है . 90 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. यहां 19 की मौत हो गई है. राजस्थान में यह आंकड़ा 2666 हो गया है. 1116 को को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 62 की मौत हो गई है. उधर तमिलनाडु में आंकड़ा 1312 तक पहुंच गई है. 1312 को डिस्चार्ज किया है चुका है. यहां 28 लोगों की मौत हुई है. तेलंगाना में यह संख्या 1039 है.441 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 26 की मौत हुई है .
इस बीच त्रिपुरा देश का कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है. उत्तराखंड से 58 लोगों के इस वायरस से पीड़ित होने की सूचना है, जबकि यहां 36 लोगों को डिस्चार्ज किया चुका है. उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा शनिवार सुबह तक 2328 पहुंच गया है. 654 को डिस्चार्ज किया गया जा चुका है. अकेले यूपी में 42 की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह तक स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 795 लोग वायरस से पीड़ित थे. 139 को डिस्चार्ज किया गया,यहां 33 की मौत हो गई है.