Corona Vaccine for Children: कोरोना महामारी से बचाने के लिए 15-18 साल के बच्चों के लिए आज से टीकाकरण होगा शुरू
देश में कोरोनावायरस की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही हैं. कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बीच देश में आज से 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन दी जाने वाली हैं. ताकि बच्चों को इस महामारी से बचाया जा सके.
Vaccination For Children: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही हैं. कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बीच देश में आज से 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन दी जाने वाली हैं. ताकि बच्चों को इस महामारी से बचाया जा सके. टीका टीकाकरण के लिए CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. अब तक करीब 8 लाख से ज्यादा बच्चे टीकाकरण के लिए के रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जिन्हें आज वैक्सीन दी जायेगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के लोगों को केवल कोवैक्सीन ही दी जाएगी. कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी है. देश की वयस्क आबादी को कोवैक्सीन के अलावा कोविशील्ड और स्पुतनिक V टीके दिए जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Vaccination For Children: 15-18 साल के बच्चों की वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
बच्चों के टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने दो दिन पहले ट्विटर के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया था वह टीकाकरण के लिए अपने परिवारों के पात्र किशोरों का पंजीकरण कराएं. 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है. मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराएं.’’
बता दें कि टीकाकरण के लिए 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के लिए Co-WIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. बच्चों के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन के लिए पेरेंट्स या बच्चे पहले कोविन ऐप पर मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर सकते हैं.