जम्मू, 7 अप्रैल : जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मंगलवार को 561 नए मामले आए. पिछले 24 घंटों के दौरान दो संक्रमित मरीजो मौत हो गई.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में जम्मू डिवीजन से 177 और कश्मीर डिवीजन से 384 शामिल हैं, जबकि 230 रोगियों को वसूली के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
अब तक जम्मू और कश्मीर में 134,015 लोग कोरोनोवायरस (Coronovirus) से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 127,520 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 2,012 दम तोड़ चुके हैं. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर कोविड के 50 हजार से ज्यादा मामले, कुल संख्या 31 लाख के पार
सक्रिय मामलों की संख्या 4,483 है, जिनमें से 1,149 जम्मू संभाग से और 3,334 कश्मीर संभाग से हैं.