Corona Update: कर्नाटक में कोरोना का कहर, कोविड-19 के 34,804 नए मामले

कर्नाटक में एक दिन में कोविड के 34,804 नए मामले दर्ज किए गए. बेंगलुरु में 20,733 नए मरीजों का पता चला. रविवार को राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु, 26 अप्रैल : कर्नाटक (Karnataka) में एक दिन में कोविड के 34,804 नए मामले दर्ज किए गए. बेंगलुरु में 20,733 नए मरीजों का पता चला. रविवार को राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन में कहा गया है, शनिवार को 34,804 लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 13,39,201 तक जा पहुंची. इस समय 2,62,162 सक्रिय मामले हैं. और 6,982 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ कोरोना से उबरने वालों की कल संख्या 10,62,594 हो गई.

बेंगलुरु में शनिवार को 20,733 नए मामले आए थे, जिसके साथ शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 6,53,656 तक जा पहुंची, जिसमें 1,80,542 सक्रिय मामले भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 2,285 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ठीकहुए मरीजों की कुल संख्या 4,67,313 हो गई. यह भी पढ़ें : Maharashtra में कोरोना के कहर का घातक असर, एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 832 लोगों की मौत, 66191 नए मामले भी मिले

दिन के दौरान वायरस से जान गंवाने वाले 143 लोगों में से 77 बेंगलुरु के थे. इसके साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 14,426 और बेंगलुरु शहर में मौतों का आंकड़ा 5,800 हो गया. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 86,61,038 लोग टीका लगवा चुके हैं.

Share Now

\