मुंबई: कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में अभी भी प्रकोप जारी हैं. हालांकि पहले की अपेक्षा मामलों में काफी कमी पाई गई है. लेकिन अभी भी कोरोना के मामले पाए जा रहे है. कोरोना के मामलों में रोकथाम लगाने के लिए देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई (Mumbai) में बृहनमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) के पास एक प्रस्तवा भेजी थी. लेकिन सरकार ने फिलहाल मुंबई में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाने की बीएमसी के प्रस्ताव को ठुकराते हुए इजाजत नहीं दी हैं.
बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल (Iqbal Chahal) ने रात में लोगों के पब जैसे ठिकानों पर ज्यादा संख्या में इकट्टा होने पर चिंता जताते हुए रात में कर्फ़्यू लगाने का प्रस्ताव सरकार को दिया था. बीएमसी ने रत में नाइट क्लबों पर पाया कि लोगो कोरोना वायरस को लेकर बीएमसी द्वारा जारी निशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. फिलहाल सरकार की तरफ से अभी इजाजत नहीं मिली हैं. ऐसे में अब 20 दिसंबर को फिर से स्थिति का आकलन कर उस पर विचार किया जाएगा. बीएमसी कमिश्नर की तरफ से मुंबई में रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में प्रस्ताव भेजा गया था. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 5,600 नए केस, राज्य में कुल संख्या 18,32,176 हुई
बता दें कि महाराष्ट्र जो अन्य राज्यों की अपेक्षा कोरोना महामारी को लेकर सबसे ज्यादा परेशान था. राज्य में अब तक कोरोना के 18,64,348 केस सामने आए हैं जिसमें से 17,42,131 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं 47, 092 लोगों की मौत हुई है, एक्टिव केसों की संख्या 74, 315 है.