चंडीगढ़: पंजाब (Punjab)के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) का कोरोना महामारी के दौरान मास्क लगाने को लेकर शनिवार को एक बयान आया हैं. उन्होंने कहा कि मॉस्क पहनने से कोविड-19 के महामारी के प्रसार को रोकने में सिर्फ 75 से 80 फीसदी इस महामारी को रोका जा सकता है. उन्होंने यह बयान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन को हवाला देते हुए कहा है. दरअसल मास्क पहनने को लेकर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) द्वारा शोध किया गया था. जिस शोध में यह बात कही गई थी.
हालांकि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी शोध में यह भी बात कही गई कि अगर देश की 75 प्रतिशत आबादी भी मास्क का प्रयोग करती है तो बगैर लॉकडाउन के भी कोरोना महामारी को रोका जा सकता है. शोध में इस बात का जिक्र है कि अगर लोग सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनेंगे तो अगले करीब डेढ़ साल में कोविड-19 के संक्रमण को कम किया जा सकता है. यह भी पढ़े: कोरोना संकट को लेकर पंजाब सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, वीकेंड और सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन पूरा राज्य रहेगा बंद
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान:
Quoting the recent study issued by Cambridge University, Chief Minister Captain Amarinder Singh today said that just wearing masks can reduce the spread of #COVID19 by 75%-80%: Office of the Chief Minister of Punjab https://t.co/Q5KOC5Cl34
— ANI (@ANI) June 13, 2020
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी शोध में यह भी कहा गया कि किसी को कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने से बाद मास्क पहना जा रहा है तो अच्छा है. लेकिन लक्षण दिखने से पहले यदि कोई कही सार्वजनिक जगह जाता है और वह मास्क पहनता है तो इस महामारी की चपेट में आने का कम खतरा हैं और कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में 50 फीसदी तक कम किया जा सकता है. दरअसल दुनिया भारत में फैले इस महामारी के बाद डॉक्टर हो या वैज्ञानिक हर कोई कह रहा है कि इस महामारी को रोकना है और इससे बचना है तो हर कोई मास्क जरूर पहने.