मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के अब तक हर दिन एक हजार से ज्यादा मामले पाए जा रहे थे. जो बीएमसी के साथ ही राज्य सरकार की चिंता बढ़ाते ही जा रही थी. लेकिन मुंबई के लिए राहत भरी खबर है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 700 नए केस मिले हैं. जो अब तक करीब तीन महीने में सबसे कम आंकड़े है. वहीं 8776 टेस्ट किए गए, यह भी अपने में एक रेकॉर्ड है. स्वास्थ से जुड़े अधिकारियों की माने तो मुंबई में टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाए जाने की वजह से कोरोना के मामलों में गिरावट आई है.
मुंबई में पिछले तीन महीने में सबसे कम कोरोना के मामले पाए जाने पर महाराष्ट्र पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Tourism and Environment Minister Aaditya Thackeray) ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि अच्छी खबर है आज मुंबई में सिर्फ 700 मामले पाए गए. वहीं एक दिन (8776) कोरोना के टेस्ट किए गए. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, मुंबई में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की
Only 700 cases today in #Mumbai & that too with the highest testing till date in Mumbai in a single day (8776): Maharashtra Minister Aditya Thackeray pic.twitter.com/VwLfTNxBCn
— ANI (@ANI) July 28, 2020
बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को मुंबई में कोरोना के 1,033 मामले पाए गए थे. 39 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,129 हो गई. जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 मामले पाए जाने के साथ 227 की मौत हुई. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गई.
वही देश में कोरोना के मामले बढ़कर करीब 15 लाख पहुंचने को हैं. वहीं अब तक करीब साढ़े नौ लाख से ज्यादा लोगो ठीक हो चुके हैं. जबकि इस महामारी से अबतक 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.