कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, पिछले 24 घंटे में 5134 मामले पाए जाने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार पहुंची
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Heath Department) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 5134 नए मरीज पाए गए हैं. वही 224 की मौत हुई है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Heath Department) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5134 नए मरीज पाए गए हैं. वही 224 की मौत हुई है. सरकार के लिए राहत भरी बात है कि 3296 मरीज आज ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली हैं. राज्य में कोविड-19 (COVID-19) के अब तक 2,17,121 मामले पाए जा चुके हैं. जबकि 1,18,558 लोग ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव मामले 89,294 हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 9250 लोगों की जान जा चुकी हैं.
कोरोना को लेकर देश की राजधानी दिल्ली जो तीसरे स्थान पर हैं. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 2,008 नये मामले पाए गए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1.02 लाख हो गई है. जिनमें से 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र पुलिस पर टुटा कोरोना का कहर: 24 घंटे के भीतर 279 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 5,454 हुई
बता दें कि देश में कोरोना के मामले अब तक 719665 पाए जा चुके हैं. 439948 लोग ठीक हुए हैं. जबकि एक्टिव मामले 259557 हैं. वहीं इस महामारी से अबतक देश में 259557 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के मामले भारत सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. क्योंकि पूरी दुनिया में भारत कोरोना को लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.