कोरोना महामारी को लेकर लोगों के लिए बड़ी राहत, कोविड-19 से ठीक होने वाले पीड़ितों की रिकवरी रेट बढ़कर 51.08% हुई

भारत सरकार के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7419 लोग ठीक हुए हैं. इस तरह कोविड-19 से जहां 3,32,424 लोग पीड़ित हैं. वहीं इस महामारी से 1,69,797 ठीक हुए हैं. जो ठीक होने वालों मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 51.08 फीसदी हो गई है.

कोरोना वायरस | (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Corona epidemic) का पहला केस जनवरी महीने में पाए जाने के बाद से ही तेजी के साथ बढ़ रहे है. जो भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि हर दिन मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन भारत सरकार (Government of India)  के साथ ही आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि जिस रफ़्तार के साथ कोविड-19 के मामले देश में बढ़ रहे हैं. उसी के साथ लोग ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को भारत सरकार द्वारा दिए जानकारी के अनुसार देश में ठीक होने वालों मरीजों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है.

भारत सरकार के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 7419 लोग ठीक हुए हैं. इस तरह कोविड-19 से जहां 3,32,424 लोग पीड़ित हैं. वहीं इस महामारी से  1,69,797 ठीक हुए हैं. जो ठीक होने वालों मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 51.08 फीसदी हो गई है. यानी कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों में 50 फीसदी से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस के 499 नए मामले सामने आए, राज्य में रिकवरी रेट 60.72% हुई

कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 51.08% हुई:

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार  भारत में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 के 11,000 से अधिक मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संख्या 3,32,424 हो गई. वहीं इस महामारी से देश में अब तक  9,520  लोगों की जान जा चुकी है. हालंकि भारत सरकार भी लगतार लोगों से कह रही है कि लोग संयम बरते इस महामारी से जरूर जीत मिलेगी.

बता दें कि कोरोना महामारी के पूरी दुनिया में अब तक पॉजिटिव मामले 8,024,914 पाए जा चुके हैं. वहीं 436,218 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अबतक इस महामारी से 4,144,947 लोग ठीक भी हुए हैं. कोविड-19 की महामारी अब तक किसी देश को सबसे ज्यादा प्रभावती की है तो सबसे ताकतवर देश अमेरिका है. अमेरिका में अब तक कोरोना पॉजिटिव केस 2,162,484 पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 117,859 लोगों की जान जा चुकी है.

Share Now

\