पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर लगाई गई रोक, शादी समारोह में 30 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते शामिल
कोरोना वायरस का कहर (फाइल फोटो )

चंडीगढ़: देश में कोरोना के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जो राज्य की सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में राज्य की सरकारें अपनी-अपनी तरह से सख्ती बरत रही है. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. पंजाब से खबर है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने को लेकर सरकार ने एक नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में अनुसार अब राज्य में एक स्थान पर पांच से ज्यादा लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए जमा नहीं हो सकते हैं.

पंजाब सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन के अनुसार राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी तरह के जमावड़े पर रोक लगाई. है. सरकार के इस आदेश के बाद शादी या अन्य समारोहों में 30 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं. इसके साथ ही एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग  जमा नहीं हो सकते है.  वहीं इसके पहले राज्य में शादी समारोह में 50 लोगों के जमा होने की इजाजत थी. यह भी पढ़े: पंजाब: लुधियाना सेंट्रल जेल में 26 कैदियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संक्रमितों को अलग बैरक में रखा गया

बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा पंजाब भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 7,821 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं करीब दो  सौ ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में कोरोना के अब तक 8 लाख 78 हजार से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं.