VIDEO: कल्याण की सोसाइटी में विवाद, मराठी परिवार के साथ गुंडे बुलवाकर की गई मारपीट, वीडियो आया सामने
ठाणे के कल्याण स्थित एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में एक शख्स ने बाहर से लोगों को बुलाकर बिल्डिंग में रहनेवाले मराठी परिवार से लोहे की रॉड, डंडे से मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना में दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
कल्याण, महाराष्ट्र: ठाणे के कल्याण स्थित एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में एक शख्स ने बाहर से लोगों को बुलाकर बिल्डिंग में रहनेवाले मराठी परिवार से लोहे की रॉड, डंडे से मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना में दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक घटना वेस्ट कल्याण में अजमेरा हाईट्स योगिधाम बिल्डिंग की है.
जानकारी के मुताबिक़ बुधवार को यहां रहनेवाले बालकृष्ण कळवीकट्टे इनका अखिलेश शुक्ला और उनकी पत्नी गीता शुक्ला के साथ धुप अगरबत्ती लगाने के कारण विवाद हुआ. इस दौरान ऐसा आरोप है की अखिलेश शुक्ला ये लता कळवीकट्टे को अपमानित कर रहा था. इस विवाद को सुलझाने गए देशमुख परिवार के साथ शुक्ला ने गुंडे बुलवाकर मारपीट का आरोप देशमुख परिवार ने लगाया है. ये भी पढ़े:MNS Workers Beat Hawkers: कल्याण में फेरीवालों ने मराठी युवक को अकेला पाकर की मारपीट, खबर मिलने पर MNS के कार्यकर्ताओं ने पीटा- VIDEO
कल्याण की सोसाइटी में मराठी परिवार के साथ मारपीट
पीड़ितों ने आरोप लगाया है की शुक्ला कह रहा था, तुम मराठी मराठी करते हो, दो मिनट में तुम्हारा मराठी, मराठी निकाल दूंगा मैं. उसने पीड़ितो को धमकाते हुए कहा की मैंने चीफ मिनिस्टर के ऑफिस में एक फ़ोन किया तो तुम्हारा मराठी पण निकल जाएगा. इसके साथ ही उसने कहा की तुम्हारे जैसे 56 मराठी लोग मेरे ऑफिस में झाड़ू मारते है. देशमुख परिवार ने कहा की हम जब रात को 12 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे तो सुबह 5 बजे तक हमें पुलिस स्टेशन में बैठाकर रखा है और पुलिस स्टेशन के बाहर शुक्ला के लोग हमकों पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नहीं करने की धमकी दे रहे थे.
विवाद मिटाने की कोशिश करने पर हमला
जानकारी के मुताबिक़ जब कळवीकट्टे से शुक्ला और उसकी पत्नी विवाद कर रह थे. तो धीरज देशमुख नामक पड़ोसी की अखिलेश शुक्ला से कहा की तुम्हारा और आंटी का विवाद है तो आपस में बैठकर सुलझा ले. लेकिन मराठी लोगों को अपमानित क्यों कर रहे हो. इस दौरान शुक्ला ने कहा की 'मैं मंत्रालय में काम करता हूं. तू मुझे मराठी के बारें में मत सीखा, तेरे जैसे 56 लोग वहां झाड़ू मारते है. इसके बाद शुक्ला ने कई लोगों को बाहर से बुलाया और मारपीट की. शुक्ला ने मराठी को लेकर कहा की ,' तुम मराठी लोग कुछ भी खाते है. गंदे लोग हो. तुम बिल्डिंग में रहने के लायक नहीं हो, तुम झोपड़पट्टी में जाकर रहो. इस तरह की अपमानजनक बातें शुक्ला ने कही.
10 से 15 गुंडों को लेकर आया और मारपीट की
पीड़ित ने बताया की इस विवाद के बाद हम लोग घर के अंदर चले गए. आधे पौने घंटे के बाद उनके घर की बेल बजाई. मेरे भाई ने दरवाजा खोला तो अखिलेश शुक्ला ने मेरे भाई को बाहर बुलाया, जैसे ही मेरा भाई बाहर गया, अखिलेश ने तेज हथियार से मेरे भाई के सिर पर हमला कर दिया. पीड़ित ने कहा की अखिलेश ने 10 से 15 लोगों को साथ में लाया था , उन्होंने मेरे परिवार पर हमला कर दिया. जो दिख रहा था, सभी को मार रहे थे. मुझे, मेरी पत्नी मेरे भाई की पत्नी सभी के साथ मारपीट की गई.मराठी लोगों के लिए डरावना माहौल बन गया है. मराठी लोगों ने यहां रहना चाहिए, या नहीं रहना चाहिए, ऐसा लग रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ABP MAJHA ने शेयर किया है.