Constitution Day 2024: 75 साल पूरे होने पर देश में आज मनाया जायेगा संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों को करेंगी संबोधित

भारतीय संविधान को आज 75 साल पूरे होने पर देश में संविधान दिवस मनाया जायेगा. संविधान दिवस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी मंगलवार 26 नवंबर को इस खास अवसर पर संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी.

President Draupadi Murmu

Constitution Day 2024: भारतीय संविधान को आज 75 साल पूरे होने पर देश में संविधान दिवस मनाया जायेगा. संविधान दिवस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी मंगलवार 26 नवंबर को इस खास अवसर पर संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी. इस दौरान एक सिक्का और डाक टिकट जारी किया जाएगा और पुस्तकों का विमोचन भी होगा. इसके साथ ही संविधान के संस्कृत और मैथिली संस्करण का संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में विमोचन किया जाएगा.

दरअसल 26 नवंबर, को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ आयोजित की जा रही है. संविधान दिवस का यह कार्यक्रम संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में होगा, लोक सभा सचिवालय का कहना है कि भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने का यह 75वां वर्ष है. यह भी पढ़े: Constitution Day 2024 Greetings: संविधान दिवस पर ये हिंदी HD Images और Wallpapers भेजकर दें बधाई

लोक सभा सचिवालय के मुताबिक भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य, दिल्ली स्थित मिशनों के प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति भी दोनों सदनों राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वागत भाषण देंगे। लोकसभा सचिवालय ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर कई महत्वपूर्ण गतिविधियों आयोजित की जानी है। भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का विमोचन किया जाएगा.

'भारत के संविधान का निर्माण: एक झलक' नामक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। 'भारत के संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा' शीर्षक से प्रकाशित एक और महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन भी इस दौरान किया जाना है। यहां भारत के संविधान की कला को समर्पित पुस्तिका का विमोचन भी होगा। संस्कृत में भारत के संविधान का विमोचन व मैथिली में भारत के संविधान का विमोचन भी इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एक है.

इस अवसर पर, भारतीय संविधान की महिमा, इसके निर्माण और ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाते हुए एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र प्रारंभ हो गया है। राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक यह सत्र अगले माह 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दूसरे दिन यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने के लिए दोनों सत्रों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\