Pilibhit: साजिश या संयोग? खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस का एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर (Watch Video)
यूपी के पीलीभीत में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के शवों को ले जा रही एंबुलेंस देर रात रामपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा उस समय हुआ जब किसी अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी.
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के शवों को ले जा रही एंबुलेंस देर रात रामपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा उस समय हुआ जब किसी अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को दूसरी एम्बुलेंस में ट्रांसफर कराया और उन्हें पंजाब के लिए रवाना किया. रामपुर पुलिस ने बताया कि पीलीभीत से तीन आतंकियों के शव पंजाब ले जाते समय रामपुर बाईपास पर यह हादसा हुआ.
इसके बाद शवों को दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर दिया गया. इस दौरान पंजाब पुलिस की मोबाइल फोरेंसिक वैन भी घटनास्थल पर मौजूद रही.
खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस का एक्सीडेंट
पिछले दिन का एनकाउंटर
यह घटना उस एनकाउंटर के बाद की है, जिसमें पंजाब और यूपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करके खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को मार गिराया था. एनकाउंटर के बाद आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो गलोक पिस्टल और बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद हुई थीं.
पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों शव एम्बुलेंस के जरिए पंजाब भेजे जा रहे थे. रास्ते में रामपुर के सांवरिया फॉर्म के पास यह दुर्घटना हुई.