जन्म से जुड़े 2 भाईयों की बदली किस्मत, माता-पिता ने छोड़ दिया था, अब पंजाब सरकार ने दी बीजली विभाग में नौकरी
पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने जन्म से ही शरीर से जुड़े अमृतसर के सगे भाइयों (Conjoined twin brothers) सोहना और मोहना (Sohna and Mohana) को नौकरी (Government Job) दी है. दोनों भाइयों ने इलेक्ट्रिशियन में ITI का डिप्लोमा कर रखा है.
पंजाब, 24 दिसंबर : पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने जन्म से ही शरीर से जुड़े अमृतसर के सगे भाइयों (Conjoined twin brothers) सोहना और मोहना (Sohna and Mohana) को नौकरी (Government Job) दी है. दोनों भाइयों ने इलेक्ट्रिशियन में ITI का डिप्लोमा कर रखा है. लुधियाना बम विस्फोट मामले में केंद्र से मांगी मदद: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
सोहना और मोहना के जन्म के तुरंंत बाद डॉक्टरों ने आशंका जताई थी कि वे ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रहेंगे. गरीबी के कारण उनके माता पिता ने सोहना और मोहना को किस्मत के भरोसे छोड़ दिया था. इसके बाद अखिल भारतीय पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी ने उनक पालन पोषण किया.
नौकरी मिलने के बाद सोहना और मोहना ने कहा - "हम नौकरी पाकर बहुत खुश हैं. 20 दिसंबर को हमने ज्वाइनिंग की है. हम पंजाब सरकार और पिंगलवाड़ा संस्थान को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें यह अवसर दिया और स्कूली शिक्षा दी"
पीएसपीसीएल के सबस्टेशन जूनियर इंजीनियर रविंद्र कुमार ने बताया कि सोहना-मोहना बिजली के उपकरणों की देखभाल में हमारी मदद करते हैं. सोहना को काम मिल गया और मोहना साथ में मदद करता है. उनके पास इस कार्य का अनुभव भी है.