नई दिल्ली. SC/ST एक्ट के विरोध में 6 सितंबर को सवर्णों का भारत बंद के बाद अब कांग्रेस ने भी बंद की घोषणा की है. केंद्र सरकार पर हमला करने और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी और रूपये में लगातार जारी गिरावट को मुद्दा बनाकर कांग्रेस के अन्य पार्टियों ने 10 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. यह बंद सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगी. ऐसा फैसला इस लिए लिया गया है ताकि जनता को परेशानी न हो.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने कहा कि हम सब ने मिलकर इस सरकार को जगाने के लिये और देश भर के लोगों के आक्रोश की भावना का सम्मान करते हुए 10 तारीख को भारत बंद का आवाह्न किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय कीमतें कम होने के बाद इसे रोका नहीं गया. वहीं रूपये की कमजोरी पर कहा कि आज डॉलर 72 रूपये के पार पहुंच गया है लेकिन सरकार शांत है.
Congress party has requested all like-minded opposition parties. All of them have agreed to join in this people's movement, on Sept 10th, demanding reduction of prices in Petrol and Diesel: @rssurjewala
— Congress Live (@INCIndiaLive) September 6, 2018
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यूपीए शासन और मोदी सरकार तुलना करते हुए कहा कि इनकी सरकार ने साढ़े 4 साल में तेल पर टैक्स लगाकर करीब 11 लाख करोड़ कमाया. उन्होंने कहा कि 16 मई 2014 में पेट्रोल की कीमत 51 रुपए प्रति लीटर के करीब थी, लेकिन आज 79 रुपए से ज्यादा हो गई. इस साढ़े 4 साल में तेल कि कीमत में तकरीबन 28 रूपये का इजाफा हुआ है. वहीं अगर डीज़ल की कीमत की बात करें तो 16 मई 2014 में 44 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर था, जो आज 71 रुपए 55 पैसे है.