कांग्रेस का वादा, मध्यप्रदेश में सत्ता मिली तो सरकारी कैंपस में बैन होंगी RSS की शाखाएं

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर सत्ता में आई तो सरकारी परिसरों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा लगाए जाने पर प्रतिबंध लगाएगी. यही नहीं पिछले फैसले को भी वापस लेगी जिसमें सरकारी कर्मियों को आरएसएस की शाखा में जाने की इजाजत दी गई है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

भोपाल: मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है. एक दूसरे को पटखनी देने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने जुबानी जंग तेज हो गई है. वहीं दोनों ही पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए अपना-अपना मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर सत्ता में आई तो सरकारी परिसरों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा लगाए जाने पर प्रतिबंध लगाएगी. यही नहीं पिछले फैसले को भी वापस लेगी जिसमें सरकारी कर्मियों को आरएसएस की शाखा में जाने की इजाजत दी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर संघ पर निशाना साधते रहते हैं.

बता दें कि जहां एक तरफ आरएसएस पर कैंची चलाने की बात कांग्रेस ने की है. लेकिन इसी बीच सॉफ्ट हिन्दू कार्ड अपनाया है. जहां उन्होंने भगवान राम, नर्मदा, गौवंश और गौमूत्र का उल्लेख करते हुए अपना घोषणापत्र जारी किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में ट्रांसजेंडर बोर्ड के गठन की भी घोषणा की है. इसके साथ ही वचन पत्र में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप देने तथा कॉलेज जाने वाली कन्याओं को दो पहिया वाहन रियायती ब्याज पर दिलाने का वादा किया गया है.

कांग्रेस ने किया ये 11 बड़े वादे:

1. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों के 75 हजार 800 करोड़ का कर्ज माफी का वादा

2. कांग्रेस ने वादा किया है कि डीजल-पेट्रोल पर छूट मिलेगी

3. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों का बिजली बिल आधा करेंगे

4. रसोई गैस पर छूट की घोषणा

5. लड़कियों के विवाह के लिये ₹51000 का अनुदान

6. विधान परिषद का गठन

7. 10000 हजार रूपये प्रतिमाह हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को दिया जाएगा

8. वकीलों, पत्रकारों के लिए सुरक्षा अधिनियम और पुलिस फोर्स में महिलाओं को प्राथमिकता

9. सभी टॉपर्स को फ्री लैपटॉप, महिलाओं के स्व सहायता समूह के कर्ज माफ होंगे

10. जन आयोग का गठन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेंगे

11 . सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1000 करने का वादा

Share Now

\