कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना काफिला रुकवाकर एक जख्मी पत्रकार की मदद की है. राहुल ने पत्रकार को खुद अपनी गाड़ी में बिठाकर उन्हें एम्स (AIMS) में भर्ती करवाया. पत्रकार राजेन्द्र व्यास हुमायूं रोड पर अपनी स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी और वो घायल हो गए. उसी वक्त हुमायूं रोड से राहुल गांधी का काफिला गुजर रहा था, राहुल गांधी ने घायल राजेंद्र व्यास को देखते ही अपना काफिला रोका और उनकी मदद की.
राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो पीछे वाली सीट पर घायल पत्रकार के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और पत्रकार के माथे से निकलते हुए खून को पोछते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के इस कदम को बहुत से लोगों ने सराहा तो वहीं कुछ लोगों ने चुनाव का हथकंडा बताया. एक यूजर ने राहुल गांधी को कहा, अच्छा कार्य, लेकिन हम वोट तो मोदी जी को ही देंगे. आइए आपको दिखाते हैं पोस्ट
Congress president @RahulGandhi helped an injured journalist Rajendra vyas & took him to AIIMS in his vehicle
via @AshishSinghLIVE pic.twitter.com/oOQAoGa4Dt
— मिशन शक्ति Vikas Bhadauria ABP (@vikasbha) March 27, 2019
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी पत्रकार की मदद की है. इससे पहले भी उन्होंने रिपोर्टिंग के दौरान जमीन पर गिर गए पत्रकार की मदद की थी.