Video- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया नर्मदा पूजन
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया नर्मदा पूजन (Photo Credit- ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नर्मदा पूजन किया. राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष अपने दो दिवसीय पर मध्य प्रदेश आए हुए हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने मुरैना में संकल्प यात्रा के दौरान रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि बीजेपी किसानों के साथ छलावा करती है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासियों से कहा कि जल, जंगल, जमीन का आपका हक हम आपको देकर रहेंगे. इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों से मैं कहना चाहता हूं कि - हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी खेत के आधार पर बीमा का पैसा देगी. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: हम जनता के अधिकार की लड़ाई लड़ रहें हैं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी न्याय की लड़ाई लड़ रही है, और इसलिए कांग्रेस चाहती है कि उद्योगपतियों की तरह किसानों का भी तीन लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया जाए. गांधी ने कहा, "वर्तमान सरकार 15 उद्योगपतियों पर मेहरबान है. साढ़े चार साल में इनका तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है. हमारी मांग है कि इतनी ही राशि किसानों की माफ की जाए. जब सरकार 15 लोगों के लिए ऐसा कर सकती है तो लाखों किसानों, आदिवासियों के लिए क्यों नहीं."