मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: हम जनता के अधिकार की लड़ाई लड़ रहें हैं- राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने पैर जमाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूरी ताकत झोक रहें हैं. राज्य में चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष अपने मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. इस दौरान राहुल कांग्रेस द्वारा आयोजित अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे साथ ही रोड शो भी करेंगे. राहुल मुरैना में एक जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं. मुरैना में संकल्पया यात्रा के दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि बीजेपी किसानों के साथ छलावा करती है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासियों से कहा कि जल, जंगल, जमीन का आपका हक हम आपको देकर रहेंगे. इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों से मैं कहना चाहता हूं कि - हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी खेत के आधार पर बीमा का पैसा देगी. यह भी पढ़ें- एमपी चुनाव: माया के बाद अब अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ा

राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे पूरा किया. किसान दबा हुआ है उसे मदद की जरूरत है. देश में सबके लिए जगह होनी चाहिए. हम उद्योगपतियों और किसानों दोनों को बराबर की नजर से देखेंगे.

कांग्रेस लाएगी आदिवासी बिल

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी की पूरा देश लाईन में खड़ा हुआ. हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का काला धन सफेद में बदला गया, कोई जेल नहीं गया. मगर 15 लाख रुपये किसी भी गरीब को नहीं मिला. आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का फायदा मिलना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी तो आदिवासी बिल लाएंगे. कांग्रेस आपको ये कोई गिफ्ट नहीं दे रहे हैं. ये आपका अधिकार आपका हक है, ये किसी का नहीं है. हमारे दिल में आपके लिए आपके अधिकारों के लिए जगह है इसीलिए लड़ाई लड़ रहा हूं. हम गरीबों के फायदे के लिए लड़ते हैं. यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मध्यप्रदेश दौरा आज, जबलपुर में नर्मदा पूजन के बाद करेंगे रोड शो

बीजेपी करती है बड़े उद्योगपतियों को मदद

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़े उद्योगपतियों को मदद करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि विजय माल्या वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर हिंदुस्तान का पैसा लेकर भाग गया. किसान अपनी जमीन के लिए लड़ता है. उसको उठाकर ये लोग बाहर फेंक देते हैं और उद्योगपतियों पर कोई कार्रवाई नहीं करते.

बीजेपी ने छीना किसानों का हक 

राहुल गांधी ने कहा कि देश में हरित क्रांति ने किसानों को मजबूत किया और अधिकार दिया. हम जमीन अधिग्रहण बिल लाये. अब जमीन ऐसे नहीं, किसानों से पूछकर पंचायत से पूछकर जमीन ली जायेगी और मार्केट रेट से चार गुना ज्यादा कीमत दी जायेगी. मगर 2014 में नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा की सरकार बनी और कुछ ही दिनों में पता चलता है कि जमीन अधिग्रहण को बीजेपी खत्म करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास ज्यादा सांसद नहीं हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी का हर एक सांसद आपके अधिकार के लिये लड़ा. लोकसभा में और राज्य सभा में हमने बीजेपी को रोका. दुःख की बात है कि जो अधिकार हमने आपको दिया था, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों ने छीना.