भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मध्य प्रदेश में रोड शो का सिलसिला जारी है. अब वे मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में रोड शो करेंगे. यह उनका एक महीने के भीतर मध्य प्रदेश का तीसरा दौरा है.इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल की ये यात्रा काफी अहम है. पिछले 20 दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष की यह तीसरी चुनाव प्रचार यात्रा है. राहुल के दौरे के संबंध में प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि वे छह अक्टूबर को 11 बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे.
इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से 12 बजे मुरैना पहुंचेंगे. दोपहर एक बजे आम्बेडकर स्टेडियम में आदिवासी एकता परिषद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद बाद वह जबलपुर जायेंगे. यह भी पढ़े-मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी का दावा- कांग्रेस की सरकार सूबे की सूरत बदलेगी
दरअसल, मध्य प्रदेश में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रही कांग्रेस अध्यक्ष का भोपाल में रोड शो और विंध्य में रोड शो के बाद अब जबलपुर में रोड शो है. इस दौरान राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
आदिवासियों को भूमि अधिकार देने की मांग को लेकर आदिवासी एकता परिषद के परचम तले बड़ी तादाद में लोग दो अक्टूबर (गांधी जयंती) से ग्वालियर से पदयात्रा पर निकले हैं.
8 किलोमीटर का रोड शो.
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि मुरैना के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जबलपुर जायेंगे. जबलपुर में वह ग्वारी घाट पर नर्मदा पूजन करने के बाद 4.30 बजे बंदरिया तिराहा से अब्दुल हमीद तिराहे तक रोड शो करेंगे. आठ किलोमीटर लम्बा रोड-शो मार्ग पूरी तरह बैनर-पोस्टरों से पटा हुआ है. स्वागत से लिए 100 से अधिक मंच लगाये गये हैं.