लखनऊ. बसपा के बाद सपा ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए शनिवार को एलान किया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव वह कांग्रेस के साथ मिलकर नहीं लडे़गी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''कांग्रेस के लिए हमने बहुत इंतजार किया है. अभी तक तो हमने इंतजार किया लेकिन अब नहीं करेंगे.''
उन्होंने बताया कि अब हम मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी और बसपा से बात करेंगे. छत्तीसगढ़ में भी गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से बात चल रही है. यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: चुनाव जीतने के लिए भगवान राम की राह पर चलेगी कांग्रेस, हिन्दुओं को लुभाने के लिए निकलेगी राम वन गमन पथ यात्रा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो दिन पहले ही कांग्रेस से दूरी बना ली थी. मायावती एलान कर चुकी हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगी.