देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता के वनवास को खत्म करने के लिए भगवान राम की शरण में पहुंच गई है. सूबे के हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस राम वन गमन पथ यात्रा निकालने की योजना बना रही हैं. ये यात्रा उन रास्तों से गुजरेगी जिन रास्तों से भगवान राम 14 साल के वनवास को गए थे. यह यात्रा 21 सितम्बर से निकली जाएगी. अबतक बीजेपी चुनावों से पहले भगवान राम को याद करती थी मगर अब लगता है कि बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस भी भगवन राम की राह पर चलेगी.
बता दें कि कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनाने के बाद अनुमान लगाया गया था कि बीजेपी से सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की रणनीति अपना सकती है. विशेषज्ञों का यह अनुमान सही निकला. कांग्रेस इन दिनों राज्य में गाय, मंदिर और अब राम की बात करने लगी है.
गोशाला बनाने का वादा:
राम वन गमन पथ यात्रा के आलावा कमलनाथ ने सूबे की जनता को गोशाला बनाने का वादा भी किया है. कमलनाथ ने एक सभा में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो हर पंचायत में एक गौशाला खोली जाएगी. उन्होंने यह बात ट्वीट भी की. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी गोमाता को लेकर बहुत बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन करती कुछ नहीं है.