Congress President Election: कांग्रेस के लिए मेरा अपना नजरिया है, मैं पीछे नहीं हटूंगा- शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 30 सितम्बर : शुक्रवार को कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद, शशि थरूर ने कहा कि पार्टी के लिए उनका अपना दृष्टिकोण है जिसे वह जल्द ही सभी प्रतिनिधियों के साथ साझा करेंगे और वह दौड़ से बाहर नहीं होंगे.

थरूर ने कहा कि उन्होंने पांच सेट के नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं और छठा सेट अपराह्न् तीन बजे तक दाखिल किया जाएगा. "मैंने जो कागजात जमा किए हैं, वे कश्मीर से लेकर नागालैंड तक पूरे भारत में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वेच्छा से दिए गए असाधारण व्यापक समर्थन को दर्शाते हैं." उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए उनका अपना ²ष्टिकोण है और वह सभी प्रतिनिधियों को भेजेंगे. यह भी पढ़ें : Bengaluru Civic Elections 2022: कर्नाटक हाईकोर्ट ने सरकार से 31 दिसंबर तक चुनाव कराने को कहा

गांधी परिवार को क्लीन चिट देते हुए उन्होंने कहा कि वे तटस्थ हैं. यह एक दोस्ताना मुकाबला है. और दावेदार सहयोगी हैं, दुश्मन नहीं. थरूर ने कहा, "खड़गे शानदार नेता हैं. मेरे अपने विचार हैं." उन्होंने कहा, "मैं खड़गे के खिलाफ कुछ भी नकारात्मक नहीं कहना चाहता. मेरा ²ष्टिकोण अलग है. हमें चुनावों में कुछ वर्षो से झटका लगा है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे देश में बदलाव लाना चाहिए.