बेलग्रेड. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान विश्व के हर मंच पर मुंह की खाने के बावजूद भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कश्मीर का रोना उसने एक बार फिर सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में रोया है. पाकिस्तान के कश्मीर राग अलापने को लेकर कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने उसे करारा जवाब दिया है. बेलग्रेड में आयोजित अंतर-संसदीय संघ (Inter-Parliamentary Union) की सभा में कांग्रेस सांसद ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत का आंतरिक मसला उठाकर इस बड़े मंच का दुरुपयोग किया है.
शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने आगे कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के इस बयान की कड़ी निंदा करता है और इसे सिरे से खारिज करता है. उन्होंने आगे कड़े शब्दों में कहा कि इस मसले को लेकर सीमा पार से किसी तरह के दखलअंदाजी की जरूरत नहीं है.
शशि थरूर ने पाक को दिया करारा जवाब, कहा-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला, देखें वीडियो
#WATCH Congress MP Shashi Tharoor slams Pakistan at 141st Assembly of Inter Parliamentary Union, in Belgrade, says, "...It is ironic that the state(Pak) responsible for inflicting countless cross border terrorist attacks on J&K is trying to masquerade as a champion of int'l law." pic.twitter.com/igqO8KVejk
— ANI (@ANI) October 16, 2019
आंतकवाद (Terrorism) को लेकर थरूर ने पाकिस्तान (Pakistan) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पाक सीमा पार से कश्मीर घाटी (Kashmir) में घुसपैठ को बढ़ावा देता है और दुनिया के सामने चैंपियन बनने का ढोंग करता है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा बैन किये गए आंतकियों को पाकिस्तान अपने मुल्क में पनाह देता है.
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटाए जानें के मोदी सरकार के फैसले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव बरकरार है.