अमित शाह के स्वास्थ्य पर नेताओं के बेतुके बयान, कांग्रेस सांसद बीके हरीप्रसाद ने कहा- हुआ सुअर का जुकाम, हार्दिक पटेल ने भी कसा तंज
सांसद बीके हरिप्रसाद हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान बीजेपी अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की बीमारी पर कहा कि उन्हें सुअर का जुकाम (suar ka zukam) हुआ है. इसके साथ उन्होंने कहा कि शाह को कर्नाटक का श्राप लगा है
कांग्रेस (Congress ) नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ( BK Hariprasad ) ने विवादित बयान के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. सांसद बीके हरिप्रसाद हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान बीजेपी अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की बीमारी पर कहा कि उन्हें सुअर का जुकाम (suar ka zukam) हुआ है. इसके साथ उन्होंने कहा कि शाह को कर्नाटक का श्राप लगा है. कर्नाटक में और हाथ लगाने से अमित शाह की तबियत और खराब हो जाएगी.
एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ बीके हरिप्रसाद कांग्रेस के राज्यसभा उपसभापति के उम्मीदवार थे. वहीं उनके इस बयान के कारण फिर हड़कंप मच गया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू के संक्रमण के कारण बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. यह जानकारी एम्स प्रशासन ने दी. बीजेपी अध्यक्ष का इलाज एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चल रहा है.
यह भी पढ़ें:- एनडीए को लगेगा एक और झटका, यूपी में गठबंधन से अलग होंगे ओम प्रकाश राजभर!
अमित शाह ने खुद भी ट्वीट के जरिए उनको स्वाइन फ्लू होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट में कहा, "मुझे स्वाइन फ्लू का संक्रमण हो गया है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की अनुकंपा, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा. वहीं अब अमित शाह की हालत में सुधार की जानकारी भी डॉक्टरों ने दे दी है. कहा जा रहा है कि इलाज के बाद 1 या 2 दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी. वहीं हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है.