कांग्रेस विधायक नितेश राणे की बदसलूकी, इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया
कांग्रेस विधायक नितेश राणे की इस हरकत के बाद से नगरपालिका के कर्मचारी काफी नाराज हैं. उन्होंने हड़ताल तक की धमकी दे डाली है. मुंबई-गोवा एक्सप्रेस वे का पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण खस्ताहाल है. तेज बरसात से कई जगहों पर गढ्ढे बन गए हैं और कीचड़ हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
महाराष्ट्र के कांग्रेस (Congress) विधायक नितेश राणे (MLA Nitesh Narayan Rane ) की दबंगई से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. विधायक नितेश राणे ने गुरुवार को नगरपालिक के डिप्टी इंजीनियर प्रकाश शेडेकर (Prakash Shedekar) के उपर कचरा डलवा दिया था. नितेश राणे का मन इतने से नहीं माना तो उन्होंने इंजीनियर को रस्सी से बंध कर खड़ा कर दिया. दरअसल पिछले कुछ दिनों के दौरान कोंकण इलाके में हुई बारिश के बाद मुंबई-गोवा हाईवे पर बड़े-बड़े खड्डे हो गए हैं. जिसे दिखाने के लिए इंजिनियर को बुलाया गया था.
कांग्रेस विधायक नितेश राणे की इस हरकत के बाद से नगरपालिका के कर्मचारी काफी नाराज हैं. उन्होंने हड़ताल तक की धमकी दे डाली है. मुंबई-गोवा एक्सप्रेस वे का पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण खस्ताहाल है. तेज बरसात से कई जगहों पर गढ्ढे बन गए हैं और कीचड़ हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कणकवली (Kankavali) मार्किट में भी पानी भर गया था. लेकिन अधिकारी के साथ उनके इस व्यवहार की अब लोग कड़ी नींदा कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि इससे पहले साल 2017 में मछुआरों की समस्याओं को सुलझाने के लिए बुलाई गई एक बैठक में उस समय विवाद हो गया था जब कांग्रेस विधायक नीतेश राणे ने एक सरकारी अधिकारी पर मछली उठाकर फेंक दी. यही नहीं, उन्होंने अधिकारी को जमकर बुरा-भला भी कहा था.