कांग्रेस विधायक ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के मांगे सबूत, रविंद्र नेगी बोले- कोथुर मंजुनाथ का बयान शर्मनाक

दिल्ली के पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ के 'ऑपरेशन सिंदूर' के सबूत मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक का बयान शर्मनाक है.

नई दिल्ली, 16 मई : दिल्ली के पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ के 'ऑपरेशन सिंदूर' के सबूत मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक का बयान शर्मनाक है. आज पूरी दुनिया को पता है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया. जो लोग सेना के पराक्रम के सबूत मांग रहे हैं, ऐसे लोग देश के नागरिक नहीं हैं, जनता को ऐसे विधायक को सबक सिखाना चाहिए.

कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के पहलगाम में धर्म पूछकर मारा या नहीं वाले विवादित बयान पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कहा, "कांग्रेस की यह पुरानी आदत है. कांग्रेस हमेशा से देश के खिलाफ रही है. जब सभी पर्यटक खुद बयां कर रहे हैं कि धर्म पूछकर हमला किया गया था, यह सबके सामने आ चुका है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भी ये लोग जानबूझकर देश में ऐसा माहौल खड़ा करते हैं, जिससे देश के अंदर विवाद हो." यह भी पढ़ें : प्रधान न्यायाधीश ने सेवानिवृत्त होने जा रहीं न्यायाधीश बेला त्रिवेदी की सराहना की

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ के द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के सबूत मांगने पर रविंद्र नेगी ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए. आज पूरी दुनिया को पता है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी इसे दिखा रही है. उसके बाद भी कांग्रेस विधायक ऐसी बातें करते है इनको शर्म आनी चाहिए. ये लोग देश का हिस्सा नहीं है, जनता को ऐसे विधायक को सबक सिखाना चाहिए.

सपा सांसद रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए विवादित बयान पर भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कहा, "मैं यह कह रहा हूं कि हम सब एक हैं, हम सब इस देश के नागरिक हैं. मैं जो कहना चाहता हूं, वह यह है कि हमें देश के लिए काम करने वाले हर व्यक्ति पर गर्व होना चाहिए, चाहे उसका धर्म या जाति कुछ भी हो. हमें आपत्तिजनक टिप्पणी करके किसी का मनोबल नहीं गिराना चाहिए. आज कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी हमारी बहनों ने देश का नाम रोशन किया है और 140 करोड़ भारतीयों को ऐसी बेटी पर गर्व है, जिसने भारत की धरती पर जन्म लिया."

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह पर रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, "देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी, जिस पर सभी को गर्व है, उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम मानते हैं कि सभी को मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी इस पर टिप्पणी की है. जो भी संविधान और कानून के तहत कार्रवाई है, वो होनी चाहिए."

भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, "मेरा मानना है कि हम सभी को सशस्त्र बलों के साहस के प्रति अपना सम्मान बढ़ाना चाहिए. सेना ने जो कुछ हासिल किया है, उसकी प्रशंसा करने के लिए शब्द कम हैं. जब एक सैनिक सीमा पर लड़ता है, तो आप अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं. जब वह सीमा पर आपके हितों के लिए लड़ने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर जाता है और फिर कुछ घटिया राजनेता गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हैं, तो इससे सेना के मनोबल गिरता है."

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\