अमेरिका (America) के न्यूयार्क में रविवार को एक मंदिर के पुजारी स्वामी हरीश चंद्र पुरी पर हमला हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारी पर एक व्यक्ति ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह सड़क पर टहलते हुए फ्लोरल पार्क स्थित एक मंदिर जा रहे थे. घटना के समय वह अपनी धार्मिक वेशभूषा में थे.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वामी पुरी ने बताया कि घटना 18 जुलाई, गुरुवार के दिन समयानुसार सुबह लगभग 11 बजे ग्लेन ओक्स में शिव शक्ति पीठ के समीप हुई.
पुजारी ने बताया कि जब वह अपनी पारंपरिक वेशभूषा में जा रहे थे, एक व्यक्ति पीछे से आया और मारना शुरू कर दिया. उसने बुरी तरह पीटा. इतना पीटा, कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारी के चेहरे और शरीर पर चोट आई है.
यह भी पढ़ें- विवादों में घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, महिला सांसदों से कहा- जिस देश से आए हैं वहीं लौट जाएं
शशि थरूर ने ट्वीट कर ट्रंप पर साधा निशाना-
1/2 When the US President targets immigrants& encourages chants of "send her back" at rallies, real harm is inflicted on innocents. Have received
reports of a brutal attack on Swami Harish Chander Puri Ji, priest of the Shiv Shakti Peeth temple in Glen Oaks, Queens, NY.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 21, 2019
अमेरिका में पुजारी पर हुए इस हमले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि (Congress Leader Shashi Tharoor) थरूर ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधा है. थरूर ने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति अप्रवासियों को निशाना बनाते हैं और रैलियों में "उन्हें वापस भेजने" के मंत्र देते हैं तो निर्दोषों को खामियाजा भुगतना पड़ता है. शिव शक्ति पीठ के पुजारी स्वामी हरीश चंदर पुरी पर एक क्रूर हमले की रिपोर्ट. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि वे चोट से उबर रहे हैं.
पुजारी पर हमले के दौरान हमलावर चीख-चीख कर कह रहा था कि यह मेरा पड़ोसी है. वहीं पुजारी के पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि यह हमला सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. पुजारी पर हमले के आरोपी 52 वर्षीय सर्जियो गौवियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.