मुंबई: कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) का मॉब लिंचिंग (Mob lynching) की घटनाओं को लेकर उनका एक बयान आया है. महाराष्ट्र में पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि पिछले 6 साल में हम क्या देख रहे हैं. लोगों को मॉब लिंचिंग के नाम पर मारा जा रहा है. पहली घटना महारष्ट्र के पुणे से शुरू हुई. जहां मोहसिन शेख नाम के युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद मॉब लिंचिंग के नाम पर लोगों को मारने का यह सिलसिला शुरू हो गया और इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के दादरी में मोहम्मद अखलाक नाम के शख्स को मार दिया गया. अखलाक के बारे में कहा गया कि उसके बाद बीफ था. लेकिन बाद में बात सामने आई कि उसके पास बीफ नहीं था. लेकिन बीफ के नाम पर भीड़ का हिसा ने उसे मार दिया गया.
मॉब लिंचिंग के तहत जान गवाने वाले पहलू खान को लेकर भी उन्होंने सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर किया. थरूर ने कहा कि राजस्थान के रहने वाले पहलू खान के पास गाय को ले जाने का अधिकृत रूप से लाइसेंस था. उस लाइसेंस को सरकार ने खुद जारी किया है. इसके बाद भी भीड़ की हिस्सा ने उसे गौ तस्करी के नाम पर पीट- पीटकर मर डाला गया. ऐसे में क्या चुनाव के एक नतीजे ने इन लोगों को इतनी ताकत दे दी है कि वे जिसे चाहे उसकी हत्या कर देंगे.
यह भी पढ़े: अलवर मॉब लिंचिंग: पहलू खान केस पर आए फैसले के खिलाफ अपील करेगी राजस्थान की गहलोत सरकार
Congress leader Shashi Tharoor in Pune: Also, Pehlu Khan had the licence to carry cow in lorry for dairy farming, but he was also lynched to death. One election result gave so much power to such people that they do anything and kill anyone? #Maharashtra https://t.co/TRaVUMC3rV
— ANI (@ANI) September 22, 2019
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने बयान में यह भी कहा कि क्या यही हमारा भारत है और क्या हिंदू धर्म यही कहता है. थरूर ने अपने बारे में भी कहा कि मैं भी एक हिंदू हूं. लेकिन मै ऐसे नहीं हूं. लोगों को जयश्री राम नहीं कहने पर मारा जा रहा है. जो कि ऐसे करना हिन्दू धर्म का एक तरह से अपमान हैं. यह हिन्दू धर्म का ही नहीं बल्कि राम का अपमान है कि लोग भगवान का नाम लेकर लोगों को मार रहे हैं. बता दे कि मॉब लिंचिंग के तहत मोहसिन शेख, मोहम्मद अखलाक , पहलू खान को भीड़ की हिस्सा ने पीट-पीटकर मर डाला था. जिसके बाद से ही देश में मॉब लिंचिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है.