लखनऊ की एक सांसद/विधायक अदालत ने 1996 से जुड़े एक मामले में पूर्व सांसद राज बब्बर (Raj Babbar) को दो साल जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने अभिनेता से नेता बने बब्बर पर 8,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सजा की घोषणा के समय पूर्व सांसद अदालत में मौजूद थे. कांग्रेस नेता को सरकारी कर्तव्यों में दखल देने और शारीरिक हमले का दोषी पाया गया है.
बब्बर को 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सरकारी अधिकारी के साथ बदतमीजी करने का दोषी पाया गया. बब्बर तब समाजवादी पार्टी में थे और लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे. घटना 2 मई 1996 की है. यह भी पढ़े: Punjab: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल की बैरक संख्या 10 में रखा गया, पहली रात खाना नहीं खाया
बता दें कि मामले में विवेचना के बाद 23 मार्च 1996 को राज बब्बर व अरविंद यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था.