भारतीय रेल (Indian Rail) के 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है. जिसके बाद अलग-अलग राज्यों में फंसे लोग आसानी से अपने नेटिव प्लेस पर पहुंच जाएंगे. सरकार के इस फैसले का स्वागत का विपक्ष के नेताओं ने भी किया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ( P. Chidambaram) ने कहा कि सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को यही तरीका सड़क और हवाई यातायात के लिए भी अपनाना चाहिए. केंद्र सरकार के कई निर्णय पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए पहले हमला कर चुकी है. कांग्रेस ने मजदूरों के पलायन और कोरोना वायरस के टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने को लेकर जमकर हमला किया था.
बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा है कि भारतीय रेलवे 12 मई से यात्री ट्रेन सेवा की शुरुआत करने जा रही है. शुरुआत में रेलवे 15 जोड़ी ट्रेनें चलाएगी. ये ट्रेने स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. रेलवे ने डिब्रूगढ़, अगरतल्ला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम ,मडगांव, मुंबई सेंट्रल ,अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेन सेवा शुरू की है. इन ट्रेनों में बुकिंग 11 मई शाम 4 बजे शुरू हो जाएगी.
We welcome the decision of the government to cautiously start operations of inter-state passenger trains. The same modest opening should be started with road transport and air transport: P. Chidambaram, Congress leader and former Union Finance Minister pic.twitter.com/JQ8pDLjPYw
— ANI (@ANI) May 11, 2020
गौरतलब हो कि आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए ही टिकटों की बुकिंग हो पाएगी. रेलवे ने साफ किया है कि काउंटर बुकिंग नहीं होगी. रेलवे ने यह भी कहा कि कोई भी यात्री सिर्फ वैध टिकट के आधार पर ही स्टेशनों में प्रवेश कर पायेंगे और यात्रा कर पाएंगे. यात्रियों को मास्क पहनना होगा और ट्रेन में प्रवेश से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी.