Close
Search

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत काआंकड़ा हासिल कर लिया है. ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 48, बीजेपी 34 सीट पर आगे है. शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती की गई.

देश Team Latestly|

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत काआंकड़ा हासिल कर लिया है. ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 48, बीजेपी 34 सीट पर आगे है. शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती की गई.

देश Team Latestly|
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत
Chhattisgarh Election Results 2023 | File

रायपुर, तीन दिसंबर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत काआंकड़ा हासिल कर लिया है. ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 48, बीजेपी 34 सीट पर आगे है. शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती की गई. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए आज सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हुई. सुरक्षाकर्मी राज्य के 33 जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जिनमें वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित जिले भी शामिल हैं. Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल शुरुआती रुझानो में पिछड़े.

राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. मतदान प्रतिशत 76.31 प्रतिशत रहा. राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (भाजपा) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला आज होगा.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है. 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.

वहीं 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही बीजेपी को उम्मीद है कि राज्य की जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर भरोसा जताया है तथा चुनाव प्रचार के दौरान बघेल सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री बघेल के प्रतिनिधित्व वाली पाटन सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जहां बीजेपी ने मुख्यमंत्री के दूर के भतीजे और पार्टी सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी मैदान में हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel